दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग. मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

 




इंदौर के RTO ऑफिस मीडिया ग्रुप  के रिपोर्टर और कैमरामेन पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में शुक्रवार को खंडवा शहर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ पत्रकार सुनील  जैन ने बताया कि इस दौरान सभी पत्रकारों ने ये मांग की है कि जो अराजक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारों ने कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो पत्रकार  सड़क पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टर हेमंत शर्मा और उनके कैमरमेन राजा के साथ हुई मारपीट की निंदा खंडवा मीडिया संघ ने की है। खंडवा मीडिया संघ के श्याम शुक्ला ने कहा कि, इंदौर RTO ऑफिस में चल रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने  की रिपोर्टिंग ने जिन लोगों के अवैध हितों को चोट पहुंचाई, उन्हीं लोगों ने आज गुंडागर्दी का सहारा लेकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश कोशिश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निर्भीक टीम पर RTO ऑफिस में हुआ हमला सिर्फ पत्रकारों पर हमला नहीं, बल्कि सत्य, लोकतंत्र और जनता की आवाज पर सीधा वार है।वही मीडिया संघ के शेख शकील ओर सुनील जैन ने कहा कि, इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि, ईमानदार पत्रकारिता किसी भी माफिया, रिश्वतखोर और गुंडा तंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह सिर्फ NEWS 24 की टीम पर नहीं बल्कि हर उस आवाज पर हमला है जो सिस्टम की सच्चाई को उजागर करने की हिम्मत रखती है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होना चाहिए। इस दौरान खंडवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम शुक्ला , वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिन्हा,मनीष व्यास, सुनील जैन, शेख शकील, अमित जायसवाल, इमरान खान, मयंक शर्मा, जावेद खान, मुस्तख मंसूरी, गोविंद गीते, शेख रेहान, विशाल नकुल, प्रेमांशु जैन, नितिन झवर, रहीम बाबा के साथ  कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ